विद्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे...

»     परिसर में, और उसके बाहर भी, अनुशासन, और गरिमापूर्ण व्यवहार के उच्चतम मानदण्डों का पालन करेंगे।

»     महाविद्यालय के नियमों और नीतियों का पालन करेंगे।

»     स्वयं को इस प्रकर अभिव्यक्त करें कि वह किसी के लिए भी अपमानजनक न हो।

»     अध्यापन कक्षों, प्रयोगशालाओं और परिसर में सफ़ाई का ध्यान रखेंगे

»     ऐसा कोई कार्य न करें जो किसी भी तरह से महाविद्यालय में अध्यापन, शोध और प्रशासनिक कार्य में बाधा उत्पन्न करे।

»     महाविद्यालय परिसर तम्बाकू-मुक्त घोषित किया गया है। इसलिए परिसर में पान, तम्बाकू, गुटका, पानमसाला आदि के साथ साथ धूम्रपान, मदिरा सेवन या अन्य किसी प्रकार के नशीले द्रव्यों का उपयोग बिल्कुल न करें।

»     परिसर में अनावश्यक इधर उधर न घूमें। अवांछित शोर आदि न करें।

»     महाविद्यालयअथवा महाविद्यालय परिवार के किसी सदस्य से सम्बन्धित किसी सामान की चोरी अथवा नुकसान न करें, न इसका प्रयास करें। यह दण्डनीय अपराध है।

»     कक्षा के भीतर अध्यापन के समय मोबाईल का उपयोग न करें।

»     किसी भी प्रकार की रैगिंग में भाग न लें। यह दण्डनीय अपराध है।

»     परिसर में किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी, असामाजिक, साम्प्रदायिक सद्भाव को ठेस पहुँचानेवाली, और राजनैतिक स्वरूप की गतिविधियों में शामिल न हों।

»     प्राचार्य की पूर्वानुमति के बिना अध्ययन सामग्री के अतिरिक्त कोई भी प्रिंटेड सामग्री प्रचार अथवा अन्य उद्देश्य से न बंटवायें।

        महाविद्यालय की नवीनतम सूचनाओं से अपडेट रहें। इसके लिए महाविद्यालय का सूचनापटल और महाविद्यालय की वेबसाईट का रोज अवलेकन करें।