इस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई स्थापना के समय से ही काम कर रही है। और, न केवल काम कर रही है वरन् बहुत सक्रिय भी है।
100 स्वयंसेवकों की इस इकाई द्वारा नियमित कार्यों के अलावा भी समाज से जुड़ने के अनेक कार्य किये गये हैं और अभी भी किये जा रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष क्षेत्र के अलग अलग गांवों में विशेष शिविरों में योजना की महाविद्यालयीन इकाई के स्वयंसेवक स्वच्छता और स्वास्थ्य की अलख तो जगाते ही हैं, वहां प्रत्यक्ष कार्य करके उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं।
इन विशेष शिविरों के अतिरिक्त भी समयानुसार जनजागरुकता अभियान इकाई द्वारा चलाये जाते हैं। चुनावों के समय मतदाता जागरुकता तो कभी नशाविरोधी नारे और नुक्कड़ नाटक जैसे अभियान चलाये गये हैं।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के लॉकडाउन केसमय इकाई के स्वयंसेवकों ने मुहल्ला कक्षायें चलाईं और न केवल बच्चों बल्कि बुज़ुर्गों को भी पढ़ाई जारी रखने में मदद की। कुछ छात्राओं ने इस समय में मास्क बनाये और वितरित भी किए। कुछ दूसरे विद्यार्थियों ने सैनिटाईज़र बांटे और उसके उपयोग के बारे में लोगों को जागरुक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना केस्वयंसेवकों को समाज और महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान और योजना प्रति उनकी निष्ठा के आधार पर 'बी' और उससे आगे 'सी' प्रमाणपत्र भी जारी किया जाता है।
कार्यक्रम अधिकारीः श्री रेणु कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक