Albert Einstein has rightly said: The only thing you absolutely have to know is the location of the Library.
The College has a sufficiently big library. Catering to nearly a thousand students spanning three faculties and nearly 19 subjects at UG level, and five PG departments, is a big work. To satisfy the need, the library boasts of nearly 20000 books.
The books are related not only to the curriculum but also to literature, and competitive examinations of all hues. Plus, daily newspapers and magazines and journals of standard are subscribed on annual basis on the recommendations of the Committee related to the library and reading Room.
A separate enclosure serves as reading room for the students, where they can sit and read magazines and the newspapers, and also books.
Librarian in-charge) : Mrs Neha Sahu, Librarian
महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्सटीन ने सच ही कहा थाः एक मात्र चीज़ जो तुम्हें जानना ही चाहिए वह है, पुस्तकालय का पता।
इस महाविद्यालय में एक पर्याप्त आकार का ग्रंथालय है। स्नातक स्तर पर तीन संकायों के लगभग 19 विषयों और स्नातकोत्तर स्तर पर पाँच विषयों से जुड़े 1000 से भी अधिक विद्यार्थयों की आवश्यकताओं की पूर्ति बड़ा काम है। इस उद्देश्य से महाविद्यालय के ग्रंथालय में लगभग 20000 पुस्तकें हैं।
ग्रंथालय की पुस्तकों का सम्बन्ध केवल पाठ्यक्रम से नहीं है बल्कि साहित्य और अनेक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित भी हैं। इनके अतिरिक्त दैनिक समाचार पत्र और स्तरीय पत्रिकायें भी वार्षिक आधार पर मंगायी जाती हैं। इनके लिए ग्रंथालय और वाचनालय समिति की अनुशंसा ली जाती है।
वाजनालय के रूप में एक अलग क्षेत्र चिन्हांकित किया गा है जहाँ विद्यार्थी बैठ कर समाचार पत्र - पत्रिकाएं और पुस्तकें भी पढ़ सकते हैं।
पुस्तकालय प्रभारीः श्रीमती नेहा साहू, ग्रंथपाल