सत्य नारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोहका-नेवरा में सत्र 2020-21 में  एम. ए. समाजशास्त्र की शुरुआत हुई है। इस महाविद्यालय में लगभग 94% विद्यार्थी समाजशास्त्र विषय का चुनाव कर अपने स्नातक स्तर का अध्ययन करते हैं। समाजशास्त्र का परीक्षा परिणाम निरंतर अच्छा आता रहा है।

इस विषय की तरफ विद्यार्थियों  की रुचि को देखते हुए शासन से महाविद्यालयमें एम.ए. समाजशास्त्र प्रारंभ करना अवश्यम्भावी था।

एम.ए. समाजशास्त्र में विद्यार्थियों की संख्या 20  स्वीकृत  की गई है। वर्तमान में समाजशास्त्र विभाग में  एक सहायक प्राध्यापक कार्यरत हैं।

विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमीनार, एवं प्रोजेक्ट कार्य आदि कराये जाते हैं। समाजशास्त्र विभाग विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम एवं समाज में अपने आप को श्रेष्ठता के साथ स्थापित कर सकें इसके लिए सतत प्रयास  करता है।