शिक्षा का उद्देश्य एक विद्यार्थी को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदलना है, एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने परिवेश को समझता है और समाज में अपनी प्रासंगिकता प्रदर्शित कर सकता है।
उच्च शिक्षा इससे आगे, शिक्षा को ज्ञान में बदलने का उपक्रम है। ज्ञानी होने का अर्थ है - परीस्थितियों का सही आकलन कर सकना, और अपने विवेक के अनुसार समाज में व्यवहार करना।
और जैसा प्लेटो ने कहा, शिक्षा बाहरी आंखों को अंदर मोड़ने का उपक्रम है।
I/c Principal
Dr. Rajesh Dhar Diwan
Satya Narayan Agarwal Government Arts & Commerce College,
Kohka-Neora, District-Raipur(CHHATTISGARH)