सत्य नारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोहका-नेवरा में सत्र 2012-13 से एम.ए. हिन्दी की शुरुआत हुई। इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर 90% से अधिक विद्यार्थी हिन्दी साहित्य पढ़ते हैं। अतः, हिन्दी मेंएम.ए. का अध्यापन स्वाभाविक अगला कदम था। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विभाग में 30 सीटें निर्धारित हैं।

वर्तमान में इस विभाग में एक प्राध्यापक एवं एक सहायक प्राध्यापक कार्यरत हैं। शासन से स्ववित्तीय आधार पर स्वीकृति मिलने के कारण महाविद्यालय के जनभागीदारी मद से दो संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रत्येक सत्र में की जाती है।

एक विभागीय ग्रंथालय है जिसमें लगभग600 पुस्तके हैं।

2012-13 से प्रारंभ इस विभाग में अब तक तीन विद्यार्थियों ने पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रावीण्य क्रम में स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर इस विभाग की तीन छात्राएं छात्रसंघ अध्यक्ष भी बनी हैं।

इस विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों की साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ानातथा उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास करना है। साथ ही यह भी प्रयास रहता है कि वाचन एवं लेखन के स्तर पर त्रुटि रहित हिंदी का प्रयोग हो। इसके लिये अनेक अवसर विद्यार्थियों को प्रदान किये जाते हैंजैसे विभिन्न विशेष दिवसों पर सेमीनारकाव्य गोष्ठीनिबंध प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन। इनमें विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

विभाग निरंतर प्रयत्नरत रहता है कि हिन्दी में एम.कर यहाँ के विद्यार्थी जिम्मेदार नागरिक बनेंएक संवेदनशील समाज का हिस्सा बनें; और श्रेष्ठ साहित्य का सृजन कर देशहितकरें।